विशाखापत्तनम आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के दो नेताओं की नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अराकू के विधायककिदारी सर्वेस्वरा रावऔर पूर्व विधायकसिवेरी सोमाको डुंब्रीगुडा मंडल में गोली मार दी गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अराकू घाटी में दोनों पर नक्सिलयों ने हमला किया। रिपोर्ट्स की मानें तो हमले में राव के पर्सनल असिस्टेंट की भी मौत हो गई। तीनों की मौके पर ही जान चली गई। गौरतलब है कि राव
YSRCPसेTDPमें शामिल हुए थे और चंद्रबाबू नायडू सरकार में मंत्रीपद की आस लगा रहे थे लेकिन उससे पहले ही यह हादसा हो गया। घटना के बारे में और जानकारियां जुटाई जा रही हैं।
Be the first to comment