
बरेली के बड़े तेल कारोबारी घनश्याम खण्डेलवाल और उनके भाई दिलीप खण्डेलावाल के 30 से ज्यादा ठिकानों पर गुरुवार तड़के इनकम टैक्स ने छापा मारा। दिल्ली, मुरादाबाद और देहरादून से आई इनकम टैक्स टीम के छापा मारते ही खलबली मच गई। छापे की सूचना पूरे शहर में आग की तरह फैल गई।
घनश्याम खंडेलवाल बीएल एग्रो और दिलीप खंडेलवाल खंडेलवाल एडिबल ऑयल के नाम से फर्म चलाते हैं। दोनों उत्तर प्रदेश के बड़े तेल कारोबारियों में शामिल हैं। इनकम टैक्स ने 30 से ज्यादा ठिकानों को पूरी तरह से सील कर दिया है। लोगों को ना बाहर आने की इजाजत है और ना ही अंदर जाने की। मीडिया कर्मियों को भी टीम इन ठिकानों के आस पास नहीं आने दे रही है। टीम ने दोनों कारोबारियों के सीए के यहां भी छापा मारा है। सीए के यहां कंप्यूटर और अन्य दस्तावेजों को कब्जे में ले लिया गया है। बताया जा रहा है कि टीम के सदस्यों की संख्या 500 के आसपास है। लोकल पुलिस की मदद लेने की जगह पीएससी के साथ छापामारी की गई है। शाहमतगंज, परसाखेड़ा, नरकुलागंज, मारवाड़ीगंज, राजेंद्र नगर आदि जगहों पर सभी प्रतिष्ठानों और गोदामों के अंदर बाहर दोनों जगह पीएसी ही तैनात है।
Be the first to comment