
करीब 3 महीने पहले संदिग्ध जवान पर आंतरिक जांच शुरू की गई जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए
यूपी के मेरठ से सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया गया है. जवान पर आरोप हैं कि वह पाकिस्तानी एजेंसी ISI का एजेंट है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी का नाम कंचन सिंह है. उससे कई अहम जानकारियां मिली हैं. यह जवान मेरठ में सिग्नलमैन के रूप में तैनात था.
फर्स्ट पोस्ट की खबर के मुताबिक गिरफ्तार किए गए जवान से पूछताछ जारी है. वह उत्तराखंड का रहने वाला है और बीते 10 महीने से पाकिस्तानी लोगों के संपर्क में था. वह लगातार पाकिस्तान के नंबरों पर बात करता था इसलिए उस पर शक गया.
करीब 3 महीने पहले संदिग्ध जवान पर आंतरिक जांच शुरू की गई जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए. जिस जवान को पकड़ा गया है वह 10 सालों से सेना में है अब उसके खिलाफ कोर्ट ऑफ इनक्वारी की जाएगी.
इस जवान की गिरफ्तारी ब्रह्मोस मामले में नही हुई हैं. इस पर सेना की खुफिया जानकारी पाकिस्तान को देने का आरोप है.
इससे पहले यूपी एटीएस ने बीते महीने बीएसएफ के एक सिपाही को पकड़ा था. सिपाही अत्युचानंद के जरिए पता लगा था कि ISI सुंदर लड़कियों की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर जवानों को फंसा रहा है और उनकी जासूसी करवा कर रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक जवान ने व्हाट्स एप पर भी सैन्य दस्तावेज साझा किए हैं.आर्मी बीते तीन महीनों से उसकी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थी.
Be the first to comment