
धान की तैयार फसल की खरीद नहीं होने और कई जगहों पर धान खरीद के बाद भुगतान नहीं मिलने से नाराज सैकड़ों किसानों ने शनिवार को बाराबंकी से लखनऊ के लिए एक विरोध मार्च निकाला।
किसानों ने पीएम मोदी और सीएम योगी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए फसल नहीं खरीदे जाने की बात कही। किसानों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री सहित सभी लोग किसानों के बारे में बात करते हैं, लेकिन धान खरीदा नहीं जा रहा है।
Barabanki: Farmers hold a protest march to Lucknow over the issue of delay in the payments after paddy procurement. A farmer says, “Everybody, including PM Modi & CM talk about farmers, but paddy is not being purchased. Here’s all our tractors with the harvest.” pic.twitter.com/nhXzxPJTMu
— ANI UP (@ANINewsUP) November 17, 2018
Be the first to comment