
राजस्थान विधानसभा चुनाव में प्रचार के अंतिम हफ्ते में दोनों पार्टियों की रफ्तार बढ़ गई है। योगी आदित्यनाथ ने एक सभा में हनुमान जी की जाति का भी खुलासा किया है।
जनसत्ता ऑनलाइन के मुताबिक राजस्थान में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक से बढ़कर एक खुलासे हो रहे हैं। पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की गोत्र सुर्खियों में रही। लेकिन अब तो नेता भगवान हनुमान की भी जाति भी खोज लाए। खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड नेता उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है। अलवर के मालाखेड़ा गांव में मंगलवार को एक जनसभा को संबोधित कर रहे योगी ने बताया कि बजरंग बली दलित हैं।
ये है योगी का पूरा बयानः अपने तीखे तेवरों के लिए अलग पहचान रखने वाले योगी ने कहा, ‘एक ऐसे लोक देवता हैं जो अब स्वयं वनवासी हैं, गिरवासी हैं, दलित हैं, वंचित हैं। पूरे भारतीय समाज को उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूरब से लेकर पश्चिम तक सबको जोड़ने का काम बजरंगबली करते हैं। इसलिए बजरंग बली का संकल्प होना चाहिए।’ उन्होंने चौपाइयों के माध्यम से मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करवाने की अपील की।
Be the first to comment