
यूपीटीईटी की प्राथमिक स्तर की परीक्षा के संशोधित परिणाम ने और 19,852 अभ्यर्थियों को आवेदन करने का अवसर दिया है। यानी 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए 19,852 और उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। पहले जारी किेए गए रिजल्ट में 3,66,285 उम्मीदवार पास हुए थे। गुरुवार को जारी रिवाइज्ड रिजल्ट में और 19,852 उम्मीदवारों को पास किया गया है। उम्मीदवार upbasiceduboard.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
यानी अब यूपीटीईटी प्राथमिक परीक्षा 2018 में कुल 3,86,137 उम्मीदवार पास हुए हैं।
69,000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि पहले 20 दिसंबर थी। संशोधित परिणाम जारी किए जाने के साथ-साथ अब इसे बढ़ाकर 22 दिसंबर, 2018 (शाम 6 बजे तक) कर दिया गया है। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 23 दिसंबर, 2018 है। ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट लेने कि अंतिम तिथि 24 दिसंबर, 2018 है।
ऐसे अभ्यर्थी जिनका प्राथमिक स्तर के टीईटी परीक्षा 2018 के संशोधित परिणाम के अनुसार अंकों में बदलाव हुआ है, उन्हें अपने प्राथमिक स्तर के संशोधित अंकों के आधार पर फिर से नया आवेदन करने की जरूरत नहीं है।
ऑनलाइन माध्यम के अलावा किसी अन्य मोड से आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। बाकी नियम पहले जैसे रहेंगे।
गौरतलब है कि बुधवार को हाइकोर्ट ने टीईटी 2018 से संबंधित एक याचिका की सुनवाई करते हुए हिंदी के दो और उर्दू के एक प्रश्न में सभी अभ्यर्थियों को नंबर देने का फैसला सुनाया है। बुधवार देर रात तक फैसला न मिलने के कारण शासन ने अभी आदेश जारी नहीं किया है। हाईकोर्ट के फैसले के बाद शासन ने तय किया है कि गुरुवार दोपहर बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी संशोधित परिणाम जारी करेंगे।
शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा छह जनवरी को होनी है।
Be the first to comment