
अलीगढ़ के एसएसपी ने बताया कि प्रशासन की एक टीम कुछ गायों को गौशाला लेकर जा रही थी। इसी दौरान किसी ने वाट्सएप पर अफवाह फैला दी कि इन गायों को बूचड़खाने ले जाया जा रहा है। इस दौरान लोगों ने प्रशासन की टीम पर हमला कर दिया।
नवजीवन की खबर के मुताविक उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के राज में गौरक्षकों की गुंडागर्दी का आलम यह है कि अब वे प्रशासन को भी नहीं बख्श रहे हैं। इसकी एक बानगी अलीगढ़ में देखने को मिली है। यहां गौरक्षकों ने प्रशासन पर गौरक्षा के नाम पर हमला किया है। यहां के एसएसपी के मुताबिक, प्रशासन की एक टीम कुछ गायों को गौशाला लेकर जा रही थी। इसी दौरान किसी ने वाट्सएप पर अफवाह फैला दी कि इन गायों को बूचड़खाने ले जाया जा रहा है। इस दौरान लोगों ने प्रशासन पर हमला कर दिया, और प्रशासन की गाड़ी में तोड़फोड़ की। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में दो केस दर्ज किए गए हैं। साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
CB Singh, DM Aligarh: We've received complaints that villagers locked stray cows in school&health centre. I have directed SDM to visit Gorai. Village heads will be given responsibility to solve the issue. We are in the process of constructing cow shelters in various villages." pic.twitter.com/3zTCFg8gtk
— ANI UP (@ANINewsUP) December 27, 2018
प्रशासन पर हमले से जुड़ा यह पूरा मामला अलीगढ़ के गोराई इलाके से जुड़ा है। गोराई में एक सरकारी स्कूल में इलाके के लोगों ने करीब 800 गायों को बंद कर के रखा था। यहां के किसानों का आरोप है कि यह गायें उनकी फसलें बर्बाद कर रही थीं। किसानों का यह भी कहना है कि इन गायों को रखने के लिए सरकार से गौशाला बनाने की मांग की गई थी, लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं हुई।ऐसे में उन्हें इन गायों को सरकारी स्कूल में बंद करना पड़ा ताकि इनसे फसलों को बचाया जा सके।
इलाके लोगों में बढ़ते गुस्से को देख प्रशासन हरकत में आया। बातया जा रहा है कि गोराई के सरकारी स्कूल में बंद की गई गायों को गौशाला में ले जाने के लिए प्रशासन की टीम यहां पहुंची थी। और इसी टीम पर इलाके के लोगों ने हमाल कर दिया। वहीं यहां के डीएम ने भी माना है कि ग्रामीणों ने गायों को लेकर शिकायत की थी। उन्होंने कहा कि एसडीएम को ग्रामीणों की समस्या को सुलझाने के लिए कहा गया है।
Aligarh: Around 700-800 stray cows were kept locked inside a govt school & primary health centre in Gorai by farmers on Dec 24&25 for destroying crops. A farmer says,"The cows are destroying crops. We've been demanding cow shelters from govt but no action is being taken." (26.12) pic.twitter.com/zh3qCD8TDo
— ANI UP (@ANINewsUP) December 27, 2018
सिर्फ अलीगढ़ में ही किसान गायों से परेशान नहीं हैं, बल्कि राज्य के दूसरे हिस्सों में भी छुट्टा गायों से लोग परेशान हैं। मेरठ, बलिया, गोरखपुर, फतेहपुर, वाराणसी और बांदा समेत कई जिलों के सैकड़ों किसान रात भर जागकर फसलों की निगरानी कर रहे हैं। ताकि गायों से फसलों को बचाया जा सके। किसान लगातार प्रशासन से शिकायत कर रहे हैं, लेकिन इनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
उधर, राज्य की योगी सरकार को भी इस बता का अंदाजा है कि प्रदेश के किसान इन छुट्टा गायों से बेहद परेशान हैं। यही वजह है कि सरकार ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में गौशालाएं बनवाने के लिए निगमों को 160 करोड़ रुपये जारी किया है। सवाल यह है कि जब सरकार को इस बात की जानकारी थी कि किसान परेशान हो रहे हैं तो गौशालाओं को बनवाने और इसके लिए पैसे जारी करने में इतने वक्त क्यों लगे। वक्त पर गौशालाएं बनवाने के लिए पैसे जारी क्यों नहीं किए गए।
Be the first to comment