
‘लगता है कि हमारे पीएम संसद और अपनी खुद की खुली किताब राफेल परीक्षा से भाग गए हैं और इसके बजाय आज वे छात्रों को पंजाब में लवली यूनिवर्सटी में संबोधित करेंगे’।
जनसत्ता ऑनलाइन के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी पर तंज कसा है। संसद में पीएम मोदी पर राफेल को लेकर तेज हमला करने वाले राहुल गांधी ने कहा कि, ‘प्रधानमंत्री तो लवली यूनिवर्सिटी भाग गए’। बुधवार को राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेस कर पीएम मोदी को 20 मिनट बहस करने की चुनौती दी थी। दरअसल, पीएम मोदी गुरुवार को पंजाब दौरे पर रहे। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके अलावा पीएम मोदी ने गुरदासपुर में कार्यक्रम के तहत एक चुनावी रैली को भी संबोधित किया। इसी पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कस दिया।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘लगता है कि हमारे पीएम संसद और अपनी खुद की खुली किताब राफेल परीक्षा से भाग गए हैं और इसके बजाय आज वे छात्रों को पंजाब में लवली यूनिवर्सटी में संबोधित करेंगे। मैं यूनिवर्सिटी के छात्रों से अनुरोध करता हूं कि कल मेरे द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब उनसे देने को कहें’।
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर संसद में जारी शीतकालीन सत्र में बुधवार को राफेल विमान को लेकर हमला किया था। संसद में राहुल गांधी राफेल पर एक ऑडियो क्लिप सुनाना चाह रहे थे लेकिन लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया था। राहुल गांधी ने इसके बाद शाम को प्रेस कांफ्रेंस कर ऑडियो क्लिप सुनाई थी। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि, प्रधानमंत्री सिर्फ 20 मिनट उनसे बहस करें। इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा था कि, वित्तमंत्री अरुण जेटली को झूठ बोलने की आदत है।
राफेल: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी खुली परीक्षा की चुनौती, एडवांस में दिए सवाल
राफेल मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी के खिलाफ संसद से लेकर सड़क और ट्वीटर तक ताबड़तोड़ हमला जारी रखा है। बुधवार को लोकसभा में बोलने के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सीधी बहस की चुनौती दी। इसके बाद राहुल गांधी ने पीएम मोदी के खिलाफ ट्वीटर पर मोर्चा खोल दिया और कहा कि कल (3 जनवरी, 2018) प्रधानमंत्री ‘ओपन बुक राफेल डील एक्जाम’ का संसद में सामना करेंगे। इसके साथ ही राहुलने चार सवाल ट्वीट किए।
राहुल ने ट्वीट में कहा, “कल संसद में प्रधानमंत्री ‘ओपन बुक राफेल डील एक्जाम’ का सामना करेंगे। यहां एडवांस में प्रश्नों को पेश किया जा रहा है. 1. एयरफोर्स को 126 विमानों की जरूर थी फिर 26 एयरक्राफ्ट क्यों? 2. प्रत्येक एयरक्राफ्ट की कीमत 560 करोड़ रुपये थी, फिर 1,600 करोड़ रुपये क्यों? 4. HAL (हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड) की जगह AA (अनिल अंबानी) क्यों? क्या वह इम्तहान के लिए खुद आएंगे या फिर किसी अन्य को भेजेंगे।”
Tomorrow, the PM faces an Open Book #RafaleDeal Exam in Parliament.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 2, 2019
Here are the exam questions in advance:
Q1. Why 36 aircraft, instead of the 126 the IAF needed?
Q2. Why 1,600 Cr instead of 560 Cr per aircraft.
Q4. Why AA instead of HAL?
Will he show up? Or send a proxy?
इस ट्वीट में राहुल गांधी ने तीसरे नंबर के प्रश्न का जिक्र नहीं किया। जब लोगों ने पूछा तब राहुल ने कहा कि उन्होंने जानबूझ कर तीसरा प्रश्न रोक लिया था। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ” मैंने तीसरे नंबर का प्रश्न रोक लिया था, क्योंकि मैडम स्पीकर ने कहा था, ‘गोवा टेप के बारे में कोई बात नहीं होगी’। हालांकि, तीसरे नंबर का प्रश्न अब राफेल की तरह ही विवादित हो चुका है। इसलिए लोगों की मांग पर पूछता हूं।” राहुल ने तीसरे प्रश्न में पूछा, “मोदी जी, प्लीज हमें बताइए, पर्रिकर जी ने अपने बेडरूम में राफेल की फाइल क्यों रखी है और इसमें क्या है?”
The Missing Q3!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 2, 2019
I had held back Q3 because Madam Speaker had said, “no talking about the Goa tape”! But the missing Q3 has become as controversial as Rafale:) So on popular demand:
Q3. Modi Ji, please tell us why Parrikar Ji keeps a Rafale file in his bedroom & what’s in it? https://t.co/6WdiN487HJ
राफेल मुद्दे पर पीएम मोदी पर सीधा हमला बोलने से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कोई भी मौका नहीं चूक रहे हैं। उन्होंने सदन में राफेल के लिए सीधे तौर पर पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराया। साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने प्रधानमंत्री को इस डील के संबंध में सीधी बहस की चुनौती दी। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ आमने-सामने 20 मिनट का वक्त दीजिए, फिर देखिए क्या होता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के पास इसके लिए साहस नहीं है।
Be the first to comment