
गुजरात में भाजपा के पूर्व विधायक जयंती भानुशाली की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस भानुशाली के परिवारों के आरोप पर पुलिस ने भाजपा नेता छाबील पटेल को मुख्य आरोपी माना है।
जनसत्ता ऑनलाइन की खबर के मुताबिक गुजरात में भाजपा के पूर्व विधायक जयंती भानुशाली की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस भानुशाली के परिवारों के आरोप पर पुलिस ने भाजपा नेता छाबील पटेल को मुख्य आरोपी माना है। लेकिन गुजरात पुलिस के मुताबिक छाबील पटेल अमेरिका रवाना हो गए हैं। गौरतलब है कि जयंती वहीं विधायक हैं जिन पर पिछले साल एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। बता दें कि सोमवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने चलती ट्रेन में जयंती भानुशाली की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
पुलिस का क्या है कहना: एसपी जगदीशसिन राओल का कहना है कि इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी हैं भाजपा नेता छाबील पटेल, लेकिन जैसे ही जयंती भानुशाली की मौत का मामला सामने आया उन्होंने देश छोड़ दिया और मंगलवार सुबह 5 बजे की फ्लाइट से अहमदाबाद एयरपोर्ट से विदेश रवाना हो गए। वहीं एक जांच में जुटे एक दूसरे सीनियर पुलिस अफसर का कहना है कि पटेल पर आरोप लगे हैं लेकिन अभी तक उनके खिलाफ कोई भी सबूत नहीं मिला है। सुनील भानुशाली के कहने पर ही पटेल को आरोपी बनाया गया है।
बदला बयान: पुलिस का कहना है कि जयंती भानुशाली के को पैसेंजर पवन मोर का कहना है कि उन्होंने दो लोगों को भानुशाली पर गोली से हमला करते देखा था। पवन ने कहा- रात 12.30 बजे हमारे फर्स्ट क्लास कूपे के दरवाजे पर आहट हुई। जिसके बाद भानुशाली ने दरवाजा खोला। दरवाजे पर दो लोग खड़े थे। उन दोनों की भानुशाली के साथ धक्कामुक्की हुई। उसको देखकर भी मैं सोने की कोशिश का दिखावा करता रहा। इतने में एक शख्स ने भानुशाली पर पास से ही गोली चला दी जो उनके सीने पर लगी। जिससे भानुशाली सीट पर गिर पड़े। इतने में दूसरी गोली मारी गई जो सीधे उनकी आंख पर लगी। जिसके बाद दोनों ही आरोपी कूपे से बाहर निकले और ट्रेन रोकने के लिए चेन खींच कर भाग गए। गौरतलब है कि पवन ने पहले पुलिस को बताया था कि वो वाशरूम गया था और जब वहां से वापस आया तो देखा कि भानुशाली पर हमला हो चुका है।
जांच में जुटी एसआईटी: बता दें कि इस मामले में की जांच जो एसआईटी टीम कर रही है उसमें गुजरात सीआईडी (क्राइम और रेलवे), गुजरात एटीएस और अहमदाबाद की क्राइम ब्रांच टीम से लोग शामिल हैं। टीम के मुताबिक उस रात ट्रेन को उस कोच में करीब 17 से 20 और लोग सफर कर रहे थे।
Be the first to comment