
सुप्रीम कोर्ट सोमवार को भारतीय चुनाव आयोग से ईवीएम मशीनों की जांच में निजी एजेंसी को शामिल करने के संबंध मे 4 सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है।
आशीष गोयल की ओर से दाखिल याचिका में आरोप लगाया गया है कि चुनाव से पूर्व होने वाली ईवीएम की जांच प्राइवेट कंपनियों से कराई जाती है। साथ ही उनका निर्माण कार्य भी प्राइवेट कंपनियां करती है, जिसकी वजह से चुनाव प्रभावित होने की आशंका है।
Supreme Court asked Election Commission of India to file its reply in 4 weeks on a petition filed by a journalist, challenging involvement of private players in checking EVMs before the machines are used in polls.Court has fixed a date after 6 weeks for final disposal of petition pic.twitter.com/uZ2qhVYxip
— ANI (@ANI) February 4, 2019
Be the first to comment