
द स्टेट्समैन और इंडिया टुडे में छपी एक ख़बर के अनुसार दक्षिण भारतीय फ़िल्मों के कलाकार पवन कल्याण ने एक चुनावी रैली में दावा किया कि भाजपा ने उन्हें दो साल पहले कहा था कि लोकसभा चुनावों से पहले एक युद्ध हो सकता है.
हालांकि बाद में उन्होंने इस पर सफाई देते हुए कहा कि किसी ने उनसे युद्ध जैसी किसी संभावना के बारे में बात नहीं की थी.
हाल में राजनीति में कदम रखने वाले पवन कल्याण जन सेना पार्टी से जुड़े हैं और उनकी पार्टी पहले भाजपा की सहयोगी रह चुकी है.
आंध्र प्रदेश के कडपा जिले में एक रैली के दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें दो साल पहले बताया गया था कि युद्ध होगा और लोगों को समझना चाहिए कि देश किस स्थिति में है.
अख़बार के अनुसार उन्होंने कहा कि “देशभक्ति केवल भाजपा का अधिकार नहीं है, हम भाजपा से दस गुना अधिक देशभक्त हैं.”
उनके इस बयान पर चर्चा छिड़ने के बाद जन सेना पार्टी ने सोशल मीडिया पर सफ़ाई दी.
PawanKalyan clarified that he was just referring to speculations among political circles which he got to know from news. For instance, ur article dated April 16, 2017 &titled:
— JanaSena Shatagni | 9394022222 (@JSPShatagniTeam) March 1, 2019
"To win 2019 election, Modi govt can fight war with Pak, says Digvijaya Singh"https://t.co/AQrgqLSPxu
पार्टी ने लिखा, “पवन कल्याण ने स्पष्ट किया है कि उनका इशारा राजनीतिक हलकों में चल रही अटकलों की ओर था. इसका आधार 2017 में छपी एक ख़बर थी जिसके अनुसार कांग्रेस के एक नेता ने कहा था कि चुनाव जीतने के लिए मोदी पाकिस्तान से युद्ध कर सकते हैं.
Be the first to comment