
पाकिस्तान में पहली हिंदू महिला सांसद कृष्णा कुमारी कोहली ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर संसद के उच्च सदन के सत्र की अध्यक्षता की है. कृष्णा हिंदू दलित समुदाय से आती हैं.
सीनेटर फैसल जावेद ने ट्वीट किया, “पाकिस्तान की सीनेट अध्यक्ष ने हमारी साथी कृष्णा कुमारी कोहली उर्फ किशू बाई को महिला दिवस पर सीनेट का अध्यक्ष बनाने का फैसला किया है.”
Chairman Senate of Pakistan decided to make our colleague Krishna Kumari Kohli aka Kishoo Bai to Chair the Senate for today on #WomensDay #DoYouKnowRealPakistan pic.twitter.com/vfWP7aS3tl
— Faisal Javed Khan (@FaisalJavedKhan) March 8, 2019
40 साल की कृष्णा पाकिस्तान में बंधुआ मज़दूरों के अधिकारों के लिए कई साल काम करने के बाद मार्च 2018 में सीनेटर चुनी गई थीं. वह पाकिस्तानी सीनेट के लिए चुनी गई पहली हिंदू महिला हैं.
कृष्णा कुमारी कोहली सिंध प्रांत के नगरपारकर इलाके में धना गाम के सुदूर गांव में कोहली समुदाय से हैं. यहां बड़ी संख्या में हिंदू रहते हैं.
सत्र शुरू होने से पहले कृष्णा ने कहा, “मैं आज इस सीट पर बैठने के लिए खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं.”
Be the first to comment