
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मतदान जागरुकता को लेकर ट्विटर पर अभियान छेड़े हुए हैं. वो अलग-अलग क्षेत्रों की मशहूर हस्तियों को अपने ट्विटर हैंडल से टैग कर रहे हैं और उनसे जागरुकता फैलाने का आग्रह कर रहे हैं. वैसे तो मोदी ने सारे क्षेत्रों से अपनी पसंद के लोगों को ही टैग किया है. लेकिन इसमें सबसे रोचक टैग पत्रकारिता जगत की हस्तियों का है.
नरेंद्र मोदी ने टीवी समाचारों के कुछ चुने हुए एंकरों और टीवी चैनल को टैग करते हुए ट्वीट किया है. जिन एंकरों को मोदी ने टैग किया है उनमें रूबिका लियाकत अली, सुधीर चौधरी, अंजना ओम कश्यप राहुल कंवल, रजत शर्मा के नाम शामिल हैं. इन सभी एंकरों पर बीजेपी के समर्थन में कार्यक्रम चलाने के आरोप लगते रहे हैं.
I appeal to @RubikaLiyaquat, @anjanaomkashyap, @sudhirchaudhary, @rahulkanwal and the team of @republic to spread awareness on voter registration, and why every Indian, particularly the youth should vote.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019
Your support can ensure more people exercise their franchise.
प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में इन टीवी हस्तियों से अपील की है कि वे वोटरों के नामांकन के लिए जागरुकता फैलाएं और लोगों खासकर युवाओं को बताएं कि उन्हें क्यों वोट डालनी चाहिए.
इसके अलावा नरेंद्र मोदी ने रिपब्लिक टीवी को भी टैग किया है. रिपब्लिक भारत हाल में शुरू हुआ न्यूज चैनल है. ये टीवी चैनल अपनी शुरुआत से ही खुलकर बीजेपी के समर्थन में कार्यक्रम करता रहा है.
मोदी ने सुभाष चंद्रा को भी टैग करके जागरुकता फैलाने का आग्रह किया है. सुभाष चंद्रा के अधिकार वाले जी न्यूज पर धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप लगते रहे हैं.
I call upon veterans of the media world, @RajatSharmaLive, @subhashchandra and @vineetjaintimes to take the lead in highlighting the need to vote in large numbers. Doing so would ensure greater participation in democratic processes and strengthen our nation's development.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019
प्रधानमंत्री ने सिर्फ उन्हीं हस्तियों से इस तरह की अपील की है जो पहले से उनके समर्थन में बयान देते रहे हैं. इसमें सिनेमा से लेकर खेल जगत की भी हस्तियां शामिल हैं.
Be the first to comment