
त्रिपुरा में सत्तारूढ़ बीजेपी को उस समय झटका लगा जब उसके तीन नेता कांग्रेस में शामिल हो गए. इनमें बीजेपी की राज्य इकाई के उपाध्यक्ष सुबल भौमिक भी शामिल हैं.
कांग्रेस की त्रिपुरा इकाई के अध्यक्ष किशोर देववर्मन ने सुबल भौमिक, वरिष्ठ नेता प्रकाश दास और बीजेपी के किसान मोर्चा के अध्यक्ष प्रेमतोष देवनाथ का पार्टी में स्वागत किया.
.@INCTripura President @PradyotManikya Ji officially announced the joining of Tripura BJP Vice President @SubalBhowmik and other members in Tripura Congress.@RahulGandhi @MahilaCongress @sushmitadevmp @TripuraPMC pic.twitter.com/GkzwrZO1fR
— SS Kim (@KimHaokipINC) March 19, 2019
उन्होंने कहा, ‘‘आज एक ऐतिहासिक दिन है. उनका पार्टी में शामिल होना अपने ही घर में परिजनों की वापसी के समान है.’’
Strengthening the Congress in Tripura
— SS Kim (@KimHaokipINC) March 19, 2019
Vice President of BJP Tripura Pradesh, Shri Subal Bhowmik,
Prakash Das State committee member of BJP,
Premtosh Debnath Kisan vice president of BJP,
Debasish Sen Councilor, Kailasahar of CPM,
joined @INCTripura. @PradyotManikya pic.twitter.com/0wsR6wKAMR
भौमिक ने दावा किया कि बीजेपी के सत्ता में आने के बाद वस्तुत: कुछ भी नहीं बदला है और पार्टी में कोई लोकतंत्र नहीं है.
द हिन्दू में छपी खबर के मुताबिक भौमिक ने कहा कि राहुल गांधी जी खुमुलवंग रैली में उनकी उम्मीदवारी की घोषणा करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 20 मार्च को खुम्पुई एकेडमी ग्राउंड में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं.
सुबल भौमिक, प्रकाश दास और प्रेमतोष देवनाथ पहले कांग्रेस में थे.
विधायक भौमिक को सांगठनिक क्षमता के लिए जाना जाता है. कुछ साल पहले उन्होंने पार्टी के राज्य नेतृत्व के साथ विवाद होने के बाद कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी. बीजेपी में शामिल होने से पहले उन्होंने अपनी क्षेत्रीय पार्टी बनाई थी.
Be the first to comment